Shabana Azmi: यह बॉलीवुड अभिनेत्री हुई ठगी का शिकार, ऑनलाइन ऑर्डर कर रही थीं शराब
Shabana Azmi: मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई हैं
मुंबई, 25 जूनः Shabana Azmi: अब लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए बदमाश तमाम तरह के तरीके अपनाते हैं। ऑनलाइन, साइबर ठगी ये शब्द तो जैसे अब आम हो चुके हैं। लोगों को ऑनलाइन ठगों से सावधान रहना चाहिए। हर एक ठग नए तरीके अपना लेते हैं।
जानकारी के अनुसार मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने साथ हुए जालसाजी की जानकारी साझा की है। अभिनेत्री शबाना आजमी ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की थी।
देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पाने के लिए यहाँ क्लिक करेें
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने लिविंग लिक्विड्ज को पहले ही पेमेंट कर दी थी। भुगतान करने के बाद भी उनके द्वारा ऑर्डर डिलीवर नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने मेरी कॉल्स उठाना बंद कर दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में अपना अकाउंट नंबर और अन्य जानकारी भी लिखी है।
क्या आपनेे यह पढ़ा.. Payal Rohatgi: अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ सेटेलाइट पुलिस थाने में एफआईआर