Oxygen Express 2

Oxygen exp: पश्चिम रेलवे ने 7 मई को अपनी 9 वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई।

Oxygen exp: यह ट्रेनें 52-56 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाई रही हैं।

अहमदाबाद, 07 मई: Oxygen exp: पश्चिम रेलवे ने गुजरात के हापा से दिल्ली कैंट के लिए 7 मई, 2021 को 7.15 बजे 5 टैंकरों में 92.97 टन‌ लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन के साथ अपनी 9 वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई। यह ट्रेन वाया राजकोट, सुरेंद्र नगर और पालनपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक 1105 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जामनगर स्थित मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा यह टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं।

Railways banner

पश्चिम रेलवे द्वारा अभी तक महाराष्ट्र, दिल्ली NCR, हरियाणा और राजस्थान के लिए अपनी 9 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए कुल 734.39 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया है।

इन ट्रेनों को उच्च प्राथमिकता देते हुए निर्बाध पथ उपलब्ध कराये गये और यह ट्रेनें 52-56 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाई रही हैं।


यह भी पढ़े…..AIIMS ने कहा- जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

ADVT Dental Titanium