Acid victim

तेजाब पीड़िता (Acid victim) को जिला जज ने सौंपा साढे 6 लाख का चेक

विधिक सशक्तिकरण शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने तेजाब पीड़िता (Acid victim) को 6.50 लाख का चेक

Acid victim, dhanbad

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 05 फरवरी:
सिविल कोर्ट में आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने (Acid victim) तेजाब पीड़िता को 6.50 लाख का चेक, 2 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं 4 लाभुकों के बीच आवास की चाभी व आवास निर्माण हेतू 40 हजार रुपए की पहली किस्त का वितरण किया।

Whatsapp Join Banner Eng

इस मौके पर न्यायाधीश श्री गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन को समाज के हर व्यक्ति के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने तेजाब पीड़िता (Acid victim) को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत साढे छह लाख रुपए का चेक सौंपा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बलियापुर निवासी सुनील प्रमाणिक व विजय रवानी को आवास निर्माण हेतू पहला किस्त 40 हजार रूपए का चेक। सनातन रवानी एवं नरेश रवानी को आवास की चाभी तथा फल मिठाई, निरसा निवासी दिव्यांग हसियर खातुन एवं शेख हसीउद्दीन को व्हील चेयर प्रदान किया।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि झालसा के निर्देश पर जिले में 85 हजार लोगों तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जिला प्रशासन के सहयोग से पहुंचाया गया है। प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़े…..Film actor: इस बॉलीवुड एक्टर ने दिया अपनी पत्नी को 100 करोड़ का चार फ्लैट गिफ्ट, पत्नी ने लेने से किया इंकार

मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा, लोक अभियोजक बीडी पांडे, प्रभारी अंचल अधिकारी बलियापुर राजेश कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर मिस सुप्रियाा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बलियापुर रूपेश कुमार, ग्राम प्रधान मदनपुर पंचायत निरसा नसीमा बीबी, पीएलवी राजेश कुमार सिंह, हेमराज चौहान, पंकज वर्मा, चंदन कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।