Delhi Metro PM Modi 2

स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से रेल संपर्क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री 17 जनवरी को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

Delhi Metro PM Modi 2
File pic

स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से रेल संपर्क से जोड़ने के लिए

प्रधानमंत्री आगामी 17 जनवरी को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे  
प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे से जुड़ी कई अन्‍य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे

अहमदाबाद, 15 जनवरी: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवड़िया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को 17 जनवरी, 2021 को सुबह 11.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री समारोह के दौरान गुजरात में रेलवे से जुड़े अन्‍य कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के मुख्‍य मंत्री और केन्‍द्रीय रेल मंत्री उपस्थित रहेंगे।

Railways banner

प्रधानमंत्री डभोई–चांदोद गेज परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन, चांदोद- केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, नवविद्युतीकृत प्रतापनगर-केवड़िया खंड और डभोई जंक्शन, चांदोड एवं केवड़िया के नये स्टेशन भवनों का उद्घाटन करेंगे। इन भवनों का निर्माण स्‍थानीय विशेषताओं तथा आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण रूप से किया गया है। केवड़िया स्‍टेशन हरित भवन प्रमाणन पाने वाला भारत का पहला रेलवे स्‍टेशन है। ये परियोजनाएँ आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के विकासात्‍मक गतिविधियों में वृद्धि, नर्मदा नदी के तट पर स्थित महत्‍वपूर्ण धार्मिक एवं प्राचीन तीर्थ स्‍थलों को कनेक्टिविटी में बढोतरी और घरेलू एवं अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन में इजाफा करेगी तथा इस क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और नये रोजगार एवं व्‍यवसाय के अवसर प्रदान करने में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगी। 

झंडी दिखाकर रवाना की जाने वाली 8 ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:-

क्रम सं.ट्रेन संख्‍याप्रारम्भिक स्‍टेशनगंतव्‍य स्‍टेशनट्रेन का नाम एवं बारम्‍बारता
109103/04केवड़ियावाराणसीमहामना एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
202927/28दादरकेवड़ियादादर-केवड़िया एक्‍सप्रेस (दैनिक)
309247/48अहमदाबादकेवड़ियाजनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस (दैनिक)
409145/46केवड़ियाहज़रत निज़ामुद्दीननिज़ामुद्दीन-केवड़िया संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस  (द्विसाप्‍ताहिक) 
509105/06केवड़ियारीवाकेवड़िया-रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
609119/20चेन्‍नईकेवड़ियाचेन्‍नई- केवड़िया एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक)
709107/08प्रतापनगरकेवड़ियामेमू ट्रेन (दैनिक)
809109/10केवड़ियाप्रतापनगरमेमू ट्रेन (दैनिक)

जन शताब्दी एक्सप्रेस में नवीनतम “विस्टा-डोम पर्यटक कोच” लगाये गये हैं, जो प्रा‍कृतिक दृश्‍यों का मनोरम नज़ारा प्रदान करेंगे।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है……अहमदाबाद – दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी