JSSC Education

झारखंड के कुछ युवाओं ने online शिक्षा के क्षेत्र में की एक नई क्रांति की शुरुआत

JSSC Education

रांची, 30 नवम्बर: झारखंड के कुछ युवाओं ने मिलकर online शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने की शुरुआत की है। JSSC Education के नाम से पहले से चल रहे YouTube Educational Channel ने अब एक App (ऐप) लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से झारखंड सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी Video Course के जरिए कराया जा रहा है। अभी फिलहाल इस ऐप के माध्यम से JSSC CGL के Video Course को लॉन्च किया गया है। इस ऐप का संचालन JSSC YouTube चैनल के संस्थापक श्री उपेन कुमार के द्वारा किया जा रहा है।

whatsapp banner 1

उन्होनें अपने साथ झारखंड के ही कई सफल युवाओं को जोड़ा है, जिन्हें शिक्षण के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है एवम् कई एकदिवसीय परीक्षाओं को निकालने का भी अनुभव है। इस video course की कीमत बहुत ही कम रखी गई है, जिससे झारखंड के गरीब से गरीब छात्र भी इसका फायदा ले सकें और उन्हें प्रतियोगी परिक्षाओं के तैयारी के लिए अपने गांव व शहर से दूर ना जाना पड़े। JSSC Education के इस कदम से झारखंड के लाखों अभ्यर्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।