धनबाद जलाराम मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जन्म जयंती मनाई गयी

रिपोर्ट: दीपेश याग्निक, धनबाद

धनबाद, 22 नवम्बर: शास्त्रीनगर स्थित जलाराम बापा मंदिर मे बापा की 221 वी जयंती कोरोना को देखते हुए शादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। मंदिर के अध्य्क्ष श्री नीतिन भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर सभी भक्तों को सूखे प्रसाद का वितरण किया गया और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया।

whatsapp banner 1