रोटी बैंक युथ क्लब महुदा ने किया बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल, मिठाई का वितरण

Roti Bank Youth Club Mahuda distributes copy pencil, sweets among children

धनतेरस और दीपावाली के अवसर पर रोटी बैंक युथ क्लब महुदा ने किया बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल, मिठाई का वितरण

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद

धनबाद, 12 नवम्बर: रोटी बैंक युथ क्लब महुदा ने अपने निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे जरूरतमंदो बच्चों के बीच कॉपी पेन्सिल और दिवाली के अवसर पर भोजन कराकर, मिठाई का वितरण किया।

whatsapp banner 1

रोटी बैंक यूथ क्लब महुदा के अध्यक्ष सूरज हाडी ने बताया कि संस्था ने कोचिंग सेंटर के शिक्षक देवेन्द्र नाथ राय के सहयोग से अनंत कुमार महली के जन्मदिन पर 65 बच्चों के बीच उपरोक्त सामग्री का वितरण किया। बताया कि यहाँ के बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे हैं और अब ये भीख भी नहीं मांगते है। अगर इसी तरह से सभी का सहयोग रहा तो यहां के बच्चे भविष्य में जरूर अच्छा कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में मृनमय बाउरी, किशन, श्रवन, रोहित, बंटी, उमेश, करण, विशाल, अनिल, शिबू, संजय, दुर्गा चरण महतो, राखी देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।