rjt Public Awareness Programmes

Public Awareness Programmes: राजकोट मंडल के 3 स्टेशनों पर 10 दिनों तक चलेंगे जन-जागरूकता कार्यक्रम

Public Awareness Programmes: रेलवे द्वारा ‘मेरा टिकट मेरी शान’ अभियान का शुभारंभ: राजकोट मंडल के 3 स्टेशनों पर 10 दिनों तक चलेंगे जन-जागरूकता कार्यक्रम

राजकोट, 28 जनवरी: Public Awareness Programmes: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की आदत को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। ‘मेरा टिकट मेरी शान, विकसित भारत के लिए मेरा योगदान’ नारे के साथ यह अभियान आज 28 जनवरी, 2026 से प्रारंभ हुआ है।

राजकोट, द्वारका और जामनगर स्टेशन पर विशेष आयोजन

राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राजकोट मंडल के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों—राजकोट, द्वारका एवं जामनगर—पर यह अभियान 10 दिनों तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा जन-जागरूकता(Public Awareness Programmes)

इस 10-दिवसीय अभियान के अंतर्गत रेलवे प्रशासन द्वारा कई जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

1) सेल्फी प्वाइंट: यात्रियों को इस अभियान से जोड़ने और उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजकोट, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, जहाँ यात्री फोटो लेकर अभियान का संदेश साझा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Blood Donation Camp: भारत माता को समर्पित रक्तदान महादान शिविर सम्पन्न

2) नुक्कड़ नाटक: नाटकों के माध्यम से यात्रियों को मनोरंजन के साथ-साथ टिकट लेकर यात्रा करने का संदेश दिया जाएगा।

3) संवाद: रेलवे अधिकारी सीधे यात्रियों तथा युवा पीढ़ी से संवाद कर उन्हें इस अभियान से जोड़ेंगे।

4) टिकट चेकिंग के दौरान समझाइश: टिकट जांच के दौरान यात्रियों को इस अभियान की जानकारी दी जाएगी और वैध टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

5) वीडियो संदेश: रेलवे स्टेशनों पर इस अभियान से संबंधित जागरूकता वीडियो का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को उचित रेल टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

6) मीडिया कैंपेन: प्रेस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बढ़ेगी रेलवे की आय, सुधरेंगी यात्री सुविधाएं

मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने बताया कि यदि यात्री वैध टिकट लेकर यात्रा करेंगे तो रेलवे की आय में वृद्धि होगी, जिससे यात्री सुविधाओं के विस्तार और रेलवे के आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। टिकट लेना केवल कानूनी दायित्व ही नहीं, बल्कि देश के विकास में एक जिम्मेदार नागरिक का योगदान भी है।

इस अवसर पर राजकोट मंडल के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना सहित स्टेशन मैनेजर, वाणिज्य निरीक्षक एवं टिकट चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर यात्रा करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें