National Center on Aging: बी एच यू मे निर्माणाधीन राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र की केंद्र सरकार ने की समीक्षा
National Center on Aging: अंकिता बुंदेला संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीएचयू में राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (NCA), क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया स्थलीय निरिक्षण
- कुलपति प्रो अजित कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे हुई समीक्षा बैठक मे प्रो एस एन शंखवार, प्रो अनूप सिंह, प्रो सौरभ सिंह आदि रहे मौजूद
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जनवरी: National Center on Aging: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की संयुक्त सचिव सुश्री अंकिता बुंदेला, राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम (NPHCE) के संयुक्त सचिव ललित वाधवा, तथा विश्वजीत, निदेशक, शिक्षा मंत्रालय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का दौरा कर राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (NCA), क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) एवं संबंधित स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
कुलपति प्रो अजित कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षा में कुलपति आवास में आयोजित समीक्षा बैठक में NCA, क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा AIIMS अपग्रेडेशन की स्थिति से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रो. एस. एन. संखवार, निदेशक, IMS-BHU ने उपकरण क्रय प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति से टीम को अवगत कराया। इस अवसर पर AIIMS से प्रो. संजय राय ने भी इन परियोजनाओं के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं दृष्टिकोण साझा किए।
इसके उपरांत संयुक्त सचिवों द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था केंद्र (NCA) का निरीक्षण किया गया, जहां प्रो. अनुप सिंह, नोडल अधिकारी, NCA ने परियोजना की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
इसके बाद टीम ने CSSB एवं सर सुंदरलाल अस्पताल (SSH) का दौरा किया, जहां प्रो. के. के. गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में नैदानिक सेवाओं एवं अवसंरचना की समीक्षा की गई। तत्पश्चात क्रिटिकल केयर ब्लॉक का विस्तृत निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रो. सौरभ सिंह, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं, तैयारियों एवं संचालन संबंधी पहलुओं की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- Employees honored by DRM: राजकोट मंडल के 5 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
यह दौरा IMS-BHU में वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाओं, क्रिटिकल केयर सुविधाओं एवं उन्नत स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


