VDA Farewell: वाराणसी विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता एवं ट्रेसर का हुआ भावभीनी विदाई
VDA Farewell: वी डी ए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता मे हुई विदाई समारोह मे सेवा निवृत हुये दोनों कर्मचारियों को, अंग वस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह किया गया प्रदान
- अवसर पर वक्ताओं ने सहायक अभियंता संजीव कुमार एवं नियोजन विभाग मे ट्रेसर विजय शंकर तिवारी को शुभकामना प्रेषित की तथा उनकी कर्तव्यनिष्ठा और मृदु भाषी गुण की हुई तारीफ
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 जनवरी: VDA Farewell: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सहायक अभियंता संजीव कुमार एवं नियोजन विभाग मे ट्रेसर विजय शंकर तिवारी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा द्वारा की गई। समारोह में उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ और अनुभवी कर्मचारियों का योगदान सदैव विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। साथ ही उन्होंने दोनों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं स्वस्थ, सुखमय भविष्य की कामना की। सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके अनुभव एवं कार्यशैली से युवा कर्मचारियों को सीख लेने की आवश्यकता है।
सभी वक्ताओं ने दोनों कर्मचारियों के सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा एवं संगठन के प्रति समर्पण की सराहना की. अवसर पर अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, जोनल अधिकारी सौरभ जोशी, अशोक त्यागी, श्री प्रकाश, सौरभ देव प्रजापति, सहायक संपत्ति अधिकारी रमेश चंद्र दूबे, लेखाकार दिनेश यादव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकिशोर सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।


