Braille Map: राजकोट रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों हेतु ब्रेल मैप की सुविधा शुरू
Braille Map: समावेशी एवं दिव्यांगजन–अनुकूल रेल यात्रा की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
राजकोट, 25 दिसम्बर: Braille Map: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल अंतर्गत राजकोट रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्रेल साइनिज एवं ब्रेल मैप की आधुनिक सुविधा प्रारंभ की गई है। यह पहल रेलवे की सुगम, सुरक्षित एवं समावेशी यात्रा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
नई व्यवस्था के अंतर्गत राजकोट स्टेशन के प्रमुख स्थानों पर ब्रेल लिपि में साइनिज लगाए गए हैं, जिससे दृष्टिबाधित यात्री पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, दिव्यांगजन शौचालय, पेय जल, दिव्यांगजन रैंप, लिफ्ट, पैदल पार पुल, पूछताछ काउंटर एवं प्रतीक्षालय जैसी आवश्यक सुविधाओं तक बिना किसी सहारे के आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही ब्रेल मैप के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन के संपूर्ण लेआउट की स्पष्ट जानकारी प्राप्त होगी।
इस सुविधा के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:
1) दृष्टिबाधित यात्रियों को स्वतंत्र एवं सुरक्षित मार्गदर्शन प्राप्त होगा
2) स्टेशन परिसर में भ्रम और असुविधा में कमी आएगी
3) सहायता पर निर्भरता घटने से समय की बचत होगी
4) दिव्यांगजन के लिए गरिमापूर्ण एवं समान अवसर आधारित यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा
5) राजकोट रेलवे स्टेशन को दिव्यांगजन–अनुकूल एवं समावेशी स्टेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने बताया कि यह पहल “हर यात्री के लिए सुलभ रेल यात्रा” के विज़न को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जिससे समाज के सभी वर्गों को समान सुविधा एवं सम्मान के साथ यात्रा का अवसर मिल सकेगा।


