vcw

VCW: कठोर प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट बनीं वी सी डब्लू की डॉ. विभा सिंह

VCW: लेफ्टिनेंट का गौरवपूर्ण रैंक प्राप्त करने के बाद कॉलेज मे डॉ विभा का हुआ आत्मीय अभिनन्दन, महाविद्यालय और एनसीसी यूनिट में हर्ष का माहौल

वसंत महिला महाविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विभा ने, ग्वालियर स्थित एन सी सी ऑफिसर ट्रेनिंग अकेडमी से प्राप्त किया तीन माह का कठिन प्रशिक्षण

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 दिसम्बर:
VCW: वसंता कॉलेज फॉर विमेन, राजघाट के समाजशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह ने एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओ टी ए), ग्वालियर, मध्य प्रदेश में लगभग तीन माह की कड़े अनुशासन एवं कठोर प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का प्रतिष्ठित रैंक प्राप्त किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महाविद्यालय, एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षण जगत में हर्ष, गौरव और उत्साह का वातावरण व्याप्त है।

प्रशिक्षण पूर्ण कर वाराणसी लौटने के उपरांत नियमानुसार वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट परिसर में लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह के आगमन पर उनका आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्या ने कहा कि “यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि संस्थान की एक शिक्षिका ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में भी लेफ्टिनेंट जैसा गौरवपूर्ण दायित्व प्राप्त किया है।

यह उपलब्धि हमारी छात्राओं के लिए सशक्त प्रेरणा है।”उन्होंने लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह के दृढ़ संकल्प, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं नैतिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ करती है।

अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राओं ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह को बधाइयाँ दीं और उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। इसके उपरांत लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह ने 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में रिपोर्ट किया। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी. पी. सिंह ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “आपकी मेहनत और अनुशासन रंग लाया है।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान आपका प्रदर्शन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता अन्य प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान किए गए उनके अथक प्रयासों एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं यूनिट की प्रशासनिक अधिकारी मेजर संगीता पी.एस. ने भी लेफ्टिनेंट डॉ. विभा को शुभकामनाएँ देते हुए उनके शारीरिक प्रशिक्षण, वर्कआउट, अनुशासन एवं समग्र प्रदर्शन की सराहना की।

अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह ने कहा कि “इस रैंक के साथ राष्ट्र ने मुझ पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और जोश के साथ निभाऊँगी। एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में जो कुछ भी मैंने सीखा है, उसे मैं कैडेट्स, विद्यार्थियों एवं समाज तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास करूँगी।

”उन्होंने प्रशिक्षण अवधि के दौरान किए गए विभिन्न गतिविधियों के अनुभव साझा करते हुए बताया कि ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, योग, ज़ुम्बा, खेलकूद, एनसीसी से संबंधित सैद्धांतिक जानकारियाँ, टेंट पिचिंग, फ्लैग एरिया अभ्यास, टेस्ट असाइनमेंट एवं पर्सनैलिटी एन्हांसमेंट जैसी सभी कक्षाओं को उन्होंने सफलता पूर्वक पूर्ण किया। कठिन ड्रिल अभ्यासों से गुजरते हुए उन्होंने अंतिम पग को पार कर यह गौरवपूर्ण रैंक अर्जित की, जो उनके अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता का जीवंत प्रमाण है।

अंत में लेफ्टिनेंट डॉ. विभा सिंह ने अपनी सफलता के लिए काशी विश्वनाथ बाबा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने वसंता कॉलेज फॉर विमेन, राजघाट की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह के निरंतर सहयोग, विश्वास एवं प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। लेफ्टिनेंट डॉ. विभा की यह सफलता न केवल शैक्षणिक जगत बल्कि एनसीसी कैडेट्स, विशेषकर छात्राओं के लिए भी एक सशक्त प्रेरणा है, जो यह संदेश देती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें