rjt 2

RJT DRM honored: राजकोट मंडल के 6 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

RJT DRM honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकोट मंडल के 6 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

राजकोट, 22 दिसम्बर: RJT DRM honored: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 6 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकोट मंडल के बिजली (कर्षण) विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड जुलाई, अगस्त और सितम्बर 2025 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।

सम्मानित होने वाले रेलकर्मियों में लखन लाल सैनी (सहायक लोको पायलट-गूड्स, राजकोट), प्रवीण एच सोनगरा (लोको पायलट-गूड्स, हापा), किशन पंडया (लोको पायलट, मेल-एक्सप्रेस, राजकोट), रामेश्वर (लोको पायलट, गूड्स, हापा), फ्रांसिस एल (लोको पायलट, मेल-एक्सप्रेस, राजकोट) औरराघव गोहिल (लोको पायलट, मेल-एक्सप्रेस, राजकोट) शामिल हैं।

RJT DRM honored

इन कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर की सतर्कता का परिचय देते हुए संभावित हादसों को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन निरीक्षण के दौरान ढीले सैंड बॉक्स को समय रहते दुरुस्त कराना, मालगाड़ी के वैगन में टूटी हुई ‘नकल पिन’ एवं लटकते हुए ‘ऑपरेटिंग हैंडल’ की पहचान कर तत्काल सुधार सुनिश्चित कराना तथा वैगन के प्राइमरी सस्पेंशन स्प्रिंग में लगी आग को तुरंत बुझाकर रेल संपत्ति की रक्षा करना, रेलवे फाटक पर अनियमितता भांपते हुए लोको पायलट द्वारा मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की गति नियंत्रित करने के बाद अनियमितता दूर होने पर ही गाड़ी का संचालन प्रारंभ करना जैसी घटनाएँ शामिल हैं।

मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने इस अवसर पर सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी त्वरित निर्णय क्षमता एवं समर्पण की सराहना की तथा इसे पूरे मंडल के कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी बताया। इस गरिमामय अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रमेश चंद मीणा एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) मनोज राव उपस्थित रहे।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें