Rajkot Station Mahotsav

Rajkot division affected trains: राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित

Rajkot division affected trains: बोरीवली–कांदिवली सेक्शन में ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित

राजकोट, 20 दिसम्बर: Rajkot division affected trains: पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में बोरीवली–कांदिवली सेक्शन के बीच 6वीं लाइन के कार्य को ध्यान में रखते हुए 20 दिसंबर, 2025 से 30 दिनों की अवधि के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। विवरण इस प्रकार है:

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें:

ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बान्द्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस रिशेड्यूल होने के चलते वेरावल से 27.12.2025 को 01 घंटा, 10.01.2026 को 45 मिनट, 15.01.2026 को 45 मिनट, 16.01.2026 को 30 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

27.12.2025 को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंटो एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Energy Conservation Week: राजकोट रेल मंडल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

28.12.2025, 29.12.2025, 10.01.2025 और 15.01.2025 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट की जाएगी अर्थात मार्ग में लेट होंगी।

ट्रेनों का स्टोपेज रद्द होना:

27.12.2025 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेगी। बोरीवली की जगह यह ट्रेन एक दिन के लिए वसई रोड और अंधेरी स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन वसई रोड स्टेशन पर 03.22 बजे पहुंचेगी तथा 03.34 बजे रवाना होगी और अंधेरी स्टेशन पर 04.12 बजे आएगी और 04.14 बजे रवाना होगी।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें