Energy Conservation Week: राजकोट रेल मंडल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह
Energy Conservation Week: सौर ऊर्जा, जन-जागरूकता और बच्चों की रचनात्मक भागीदारी से सशक्त हुआ अभियान
राजकोट, 19 दिसंबर: Energy Conservation Week: ऊर्जा संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और सतत विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल पर 08 दिसंबर से 14 दिसंबर, 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का व्यापक एवं प्रभावी आयोजन किया गया।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस (Energy Conservation Week) सप्ताह के दौरान मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में ऊर्जा बचत एवं संयमित उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण से संबंधित संदेशों वाले पोस्टर एवं स्टिकर प्रमुख स्थलों पर लगाए गए, पेम्फलेट का वितरण किया गया तथा जन उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों एवं आम नागरिकों से ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग का आह्वान किया गया।
इसके अतिरिक्त, अन्य विभागों के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को भी बिजली विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा ऊर्जा संरक्षण के विषय में परामर्श (काउंसलिंग) प्रदान की गई, जिससे दैनिक जीवन में ऊर्जा बचत की आदत को प्रोत्साहन मिल सके।
वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रजनी यादव ने बताया कि राजकोट मंडल में अब तक 1389 किलोवाट पीक (KWp) क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं, जिनसे नवंबर 2025 तक लगभग ₹38.99 लाख के रेल राजस्व की बचत सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि मंडल का विद्युत विभाग ऊर्जा संरक्षण तथा गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के अधिकतम उपयोग के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में, निकट भविष्य में मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं सेवा भवनों पर लगभग 2.74 मेगावाट पीक (MWp) क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (Energy Conservation Week) के अंतर्गत 13 दिसंबर, 2025 को मंडल कार्यालय में ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 36 बच्चों ने सहभागिता की। राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:- RJT Pension Adalat: राजकोट रेल मंडल में पेंशन अदालत का सफल आयोजन
राजकोट रेल मंडल द्वारा आयोजित यह ऊर्जा संरक्षण सप्ताह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुआ, बल्कि यात्रियों, कर्मचारियों और भावी पीढ़ी को ऊर्जा के महत्व से जोड़ने का प्रभावी माध्यम भी बना।


