GM WR conducts Annual Safety Inspection: मोरबी–जामनगर रेल खण्ड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण
GM WR conducts Annual Safety Inspection: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया मोरबी–जामनगर रेल खण्ड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण
राजकोट, 03 दिसम्बर: GM WR conducts Annual Safety Inspection: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने 3 दिसम्बर 2025 को राजकोट मंडल के मोरबी–जामनगर रेल खण्ड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलखंड में संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों, ढांचागत विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य प्रगति कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया। महाप्रबंधक के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष, राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अपने वार्षिक संरक्षा निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने लेवल क्रॉसिंग, महत्त्वपूर्ण बड़े एवं छोटे पुलों, सेक्शनल स्पीड ट्रायल, पॉइंट एवं क्रॉसिंग सहित विभिन्न संरक्षा तत्वों का गहन निरीक्षण किया तथा उन्होंने मोरबी, राजकोट एवं जामनगर स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी विस्तृत जायजा लिया।
मोरबी में उन्होंने रेलवे स्टेशन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग बिल्डिंग, रिले रूम, गार्ड एवं ड्राइवरों के रनिंग रूम, कम्युनिटी हॉल, ट्रेडर्स रूम, गुड्स शेड एवं इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़े ओवरहेड इक्विपमेंट डिपो का निरीक्षण किया।
राजकोट में गुप्ता ने रेलवे स्टेशन के अलावा लॉबी, रेलवे कॉलोनी तथा रेलवे क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

राजकोट–हड़मतिया खण्ड के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल रन किया गया। जालियादेवाणी में उन्होंने रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा हापा–जामनगर सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।
महाप्रबंधक ने यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को ट्रैक, समपार फाटकों तथा अन्य संरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि ट्रेन सेवाएँ अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और समयानुसार संचालित की जा सकें।


