RPF Rajkot: आरपीएफ राजकोट ने एक माह में यात्रियों का ₹6.17 लाख का सामान लौटाया
आरपीएफ राजकोट (RPF Rajkot) डिवीजन की बड़ी उपलब्धि — एक माह में 31 यात्रियों के कुल ₹6.17 लाख मूल्य का सामान सुरक्षित लौटाया
- विभिन्न अभियानों में आरपीएफ का सराहनीय प्रदर्शन
राजकोट, 02 दिसम्बर: RPF Rajkot: पश्चिम रेलवे के राजकोट डिवीजन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, रेलवे परिसर एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा रेलवे संपत्ति की रक्षा के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य किया है।
“सेवा ही संकल्प” अभियान के अंतर्गत 1 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 की अवधि में आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अजय सदानी के कुशल नेतृत्व तथा डिवीजनल सुरक्षा आयुक्त श्री कमलेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में आरपीएफ ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित कीं।
नवंबर माह के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाइयाँ निम्नानुसार हैं:
1) ऑपरेशन अमानत: आरपीएफ ने यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान विभिन्न ट्रेनों/स्टेशनों पर भूलवश छोड़े गए 31 यात्रियों के कुल ₹6.17 लाख मूल्य के सामान सही-सलामत उनके मालिकों को लौटाए।
2) ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते: इस अभियान के तहत आरपीएफ ने 2 बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंपा।
3) ऑपरेशन रेल सुरक्षा: रेलवे संपत्ति की चोरी के मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
4) ऑपरेशन समय पालन: ट्रेनों में अवैध चैन पुलिंग कर आवागमन प्रभावित करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में
आरपीएफ ने 30 मामले दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया और रेल अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की।
5) ऑपरेशन उपलब्ध: रेलवे टिकटों की कालाबाजारी रोकने हेतु चलाए गए अभियान में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की गई।
6) ऑपरेशन जनजागरण: यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी पोस्ट/चौकियों पर बैनर लगाए गए, पीए सिस्टम से घोषणाएँ की गईं तथा गांवों के सरपंचों/प्रधानों के साथ बैठकें आयोजित की गईं ताकि लोग रेलवे लाइन पार न करें, ट्रेनों पर पत्थरबाज़ी न करें, नशाखोरी, महिला सुरक्षा, मानव तस्करी आदि विषयों पर जागरूकता विकसित हो सके।


