vca

Constitution Day at VCW: वी सी डब्लू मे संविधान दिवस पर हुआ विविध आयोजन

Constitution Day at VCW: संविधान अंगिकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित विविध कार्यक्रम मे छात्राओं की रही उत्साहपूर्वक भागीदारी

  • भारत की विविधता को दर्शाने हेतु देश की विविध भाषाओं मे किया गया संविधान की प्रस्तावना का वाचन
  • संविधान दिवस पर उक्त कार्यक्रम मैत्रेयी फोरम ऑफ़ स्टूडेंट्स ऑफ़ पोलिटिकल साइंस द्वारा किया गया आयोजित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 नवम्बर:
Constitution Day at VCW: “हम भारत के लोग इन्हीं गौरवपूर्ण”…,शब्दों के साथ वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन मैत्रेयी- फोरम ऑफ स्टूडेंटस ऑफ पॉलिटिकल साइंस द्वारा किया गया।

प्रारम्भ मे प्रचार्या प्रो.अलका सिंह ने संविधान दिवस पर शुभकामना देते हुये कहा कि, भारतीय लोकतंत्र को समर्थ्यवान बनाने के लिए जरूरी है कि हम युवा पीढ़ी को संवैधानिक मूल्यों के महत्व से अवगत कराएं। अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई. संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष विषयक प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें अनुपमा सिंह तथा तनु सिंह ने प्रथम, अंजली यादव ने द्वितीय तथा ज्योत्सना और ज्योति आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें:- Inspection of polling stations: निर्वाचक नियमावली को अद्यतन बनाने हेतु गहन पुनरीक्षण अभियान हुआ तेज

तत्पश्चात ओपन माइक सत्र का आयोजन हुआ, जिसका विषय –”हमारा संविधान हमारा सम्मान” था. इस सत्र में विभिन्न विद्यार्थियों ने संविधान पर अपने विचारों को कविता तथा भाषण के माध्यम से व्यक्त किया.

अगला चरण कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रहा, जिसमें भारत की विविधता को दर्शाने के लिए विविध भारतीय भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, जिसमें संस्कृत में श्रेया कुमारी, सिंधी में डॉ जितेंद्र लालवानी, असमिया में खीमा, बंगाली में शुभश्री, ओड़िया में रोशनी महंती तथा हिंदी में अनुराधा सिंह द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा अनुराधा सिंह ने धन्यवाद दिया. अवसर पर डॉ प्रीति सिंह, डॉ पुनीता पाठक, डॉ जितेंद्र लालवानी, डॉ तुलसी कुमार जोशी, श्रेया कुमारी, डॉ प्रतीक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रेया मिश्रा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे शुभश्री, शोभिता, वंशिका, निक्की ,भावना, रितिका, आस्था और पूर्वा का विशेष योगदान रहा.

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें