RJT 76th Constitution Day

76th Constitution Day: 76वें संविधान दिवस पर राजकोट मंडल में उद्देशिका का सामूहिक पठन

76th Constitution Day: डीआरएम ने दिलाया राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संकल्प

राजकोट, 26 नवम्बर: 76th Constitution Day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में संविधान दिवस की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरीराज कुमार मीना ने डीआरएम कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका (Preamble) का सामूहिक पठन कराया। इस अवसर पर सभी रेल कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं समृद्धि को सुदृढ़ करने का संकल्प दिलाया गया।

मीना ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के प्रति समर्पित रहेंगे तथा संविधान द्वारा प्रदत्त मूल्यों के पालन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

इस वर्ष संविधान दिवस की थीम “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” रखी गई है।

संविधान दिवस के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम न केवल डीआरएम कार्यालय के सभी विभागों में आयोजित किए गए, बल्कि राजकोट, जामनगर, द्वारका, वांकानेर, मोरबी एवं सुरेन्द्रनगर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी प्रभावी रूप से संपन्न हुए।

रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए डीआरएम ऑफिस, प्रमुख स्टेशनों एवं मुख्य स्थलों पर संविधान की उद्देशिका, नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों सहित विभिन्न जानकारी दर्शाने वाले पोस्टर एवं बैनर भी लगाए गए।

यह भी पढ़ें:- Women’s Kabaddi World Cup: महिला कबड्डी विश्व कप में भारत की जीत

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमृत सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें