एस आई आर (SIR) की प्रगति पर जिलाधिकारी की कड़ी नज़र
SIR: विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पद्मश्री सम्मानित मतदाता से मिले जिलाधिकारी
- मतदेय स्थल दुर्गाकुंड-प्रथम का किया स्थालीय निरीक्षण
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 नवम्बर: एस आई आर (SIR) की प्रगति पर जिलाधिकारी कड़ी निगरानी रख रहे हैं. उन्होंने किसी भी तरह की ढिलाई और लापरवाही ना बरतने का सख्त निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी निर्वाचन तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नियमावली को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने हेतु जनपद में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित और बनारस घराने के प्रख्यात सितारवादक शिवनाथ मिश्र से भदैनी स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात किया।
जिलाधिकारी ने सितारविद से कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इसके बाद मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें गणना प्रपत्र दिया गया और प्रपत्र भरने के बारे में बताया गया।इसके बाद ज़िलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बीएलओ को परिवार के अन्य सदस्यों को भी गणना प्रपत्र के फॉर्म भरवाकर संग्रहित करने का निर्देश दिया।सितारविद ने भी इस अभियान में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
यह भी पढ़ें:- Viksit Bharat-2047: बीएचयू और CII ने किये सहमति ज्ञापर पर हस्ताक्षर
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय,दुर्गाकुंड-प्रथम का निरीक्षण कर गणना प्रपत्रों के भरने,संग्रहित करने और डिजिटाइजेशन कार्यों की जानकारी ली और बीएलओ व सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मौके पर मौजूद दिव्यांग मतदाता राजकुमार पांडेय का गणना प्रपत्र भरवाया गया और ए ई आर ओ को डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।कहा कि कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए।
उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि सभी मतदाताओं तक गणना प्रपत्र बटवाना और भरवाना सुनिश्चित कराएं।इस दौरान जिलाधिकारी स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से मिले और अंकगणित के बेसिक ज्ञान को परखा। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के ई आर ओ,बीएलओ व अन्य लोग उपस्थित रहे।


