rajkot station lights

New trains between Rajkot and Porbandar: राजकोट और पोरबंदर के बीच दो नई लोकल ट्रेनों की शुरुआत

New trains between Rajkot and Porbandar: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और पोरबंदर के बीच दो नई लोकल ट्रेनों की शुरुआत

google news hindi

राजकोट, 11 नवम्बर: New trains between Rajkot and Porbandar: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट और पोरबंदर के बीच दो नई लोकल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 09561 राजकोट-पोरबंदर लोकल उदघाटन स्पेशल को 14 नवम्बर, 2025 राजकोट स्टेशन से सुबह 10.30 बजे माननीय अतिथि गण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 59561/59562 राजकोट-पोरबंदर लोकल [प्रतिदिन]

ट्रेन नंबर 59561 राजकोट-पोरबंदर लोकल 15 नवम्बर, 2025 से प्रतिदिन राजकोट स्टेशन से सुबह 8.35 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 13.15 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59562 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर, 2025 से प्रतिदिन पोरबंदर से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 18.55 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।

  • ट्रेन संख्या 59563/59564 राजकोट-पोरबंदर लोकल [सप्ताह में पाँच दिन]

ट्रेन नंबर 59563 राजकोट-पोरबंदर लोकल 16 नवम्बर से सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और शनिवार को छोड़कर) राजकोट स्टेशन से दोपहर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 20.30 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59564 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर से सप्ताह में 5 दिन (गुरूवार और रविवार को छोड़कर) पोरबंदर स्टेशन से सुबह 7.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 12.35 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।

उपरोक्त सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, रीबडा, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, धोराजी, उपलेटा, पानेली मोटी, जाम जोधपुर, बालवा, काटकोला, वांसजालिया और राणावाव स्टेशनों पर रूकेंगी।

यह भी पढ़ें:- Train Schedule: ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित

उपरोक्त सभी ट्रेनों के सभी कोच जनरल यानि अनारक्षित होंगे।

उद्घाटन विवरण:

ट्रेन संख्या 09561 राजकोट-पोरबंदर लोकल उदघाटन स्पेशल की विशेष उद्घाटन यात्रा का शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, सांसद परशोत्तम रूपला, सांसद रामभाई मोकरिया, सांसद केसरीदेवसिंह झाला, राजकोट की महापौर नयनाबेन पेढडीया, राजकोट के सभी विधायक गण: उदय कानगड, डॉ दर्शिता शाह, भानुबेन बाबरिया, रमेश तिलाला तथा पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढ़वाडिया सहित अन्य अतिथियों द्वारा 14 नवम्बर, 2025 (शुक्रवार) को सुबह 10.30 बजे राजकोट स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

यह ट्रेन उपरोक्त ठहरावों सहित उसी दिन दोपहर में 14.40 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन:

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त ट्रेनों को चलाने हेतु ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया जाएगा। यह ट्रेन पोरबंदर से अपने वर्तमान निर्धारित समय 14.35 बजे की बजाय 16.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा राजकोट स्टेशन पर 18.55 बजे की बजाय 21.20 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें