cancel train H

Demu trains Canceled: वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें रद्द

Demu trains Canceled: 9 नवम्बर को वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें रद्द

google news hindi

राजकोट, 06 नवम्बर: Demu trains Canceled: तकनीकी कारणों के चलते, 9 नवम्बर, 2025 को वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें रद्द की गई हैं। रद्द की गयी डेमू ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 79452 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79442 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79454 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79444 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79446 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79448 मोरबी-वांकानेर
  • ट्रेन संख्या 79441 वांकानेर-मोरबी
  • ट्रेन संख्या 79443 वांकानेर-मोरबी
  • ट्रेन संख्या 79453 वांकानेर-मोरबी
  • ट्रेन संख्या 79445 वांकानेर-मोरबी
  • ट्रेन संख्या 79447 वांकानेर-मोरबी
  • ट्रेन संख्या 79451 वांकानेर-मोरबी

यह भी पढ़ें:- VCW Workshop: खेल विधि से विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने की आवश्यकता

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें