RPF Rajkot Division: अक्टूबर माह में आरपीएफ राजकोट मंडल का सराहनीय कार्य
RPF Rajkot Division: यात्रियों के ₹3 लाख मूल्य के सामान लौटाए, रेलवे संपत्ति चोरी के 13 आरोपी और चैन पुलिंग के 20 आरोपी गिरफ्तार — सुरक्षा और सेवा में अग्रसर आरपीएफ
राजकोट, 05 नवम्बर: RPF Rajkot Division: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। माह अक्टूबर 2025 (01.10.2025 से 31.10.2025) के दौरान “सेवा ही संकल्प” अभियान के अंतर्गत माननीय आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अजय सदानी के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ राजकोट मंडल ने सतर्कता, सेवा और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ड्यूटी के दौरान सहयोग और ईमानदारी का परिचय देते हुए आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों द्वारा स्टेशनों या ट्रेनों में भूलवश छोड़े गए 37 यात्रियों के लगभग ₹3,09,914 मूल्य के सामान को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया। वहीं “ऑपरेशन रेल सुरक्षा” के तहत रेलवे संपत्ति की चोरी के 6 मामलों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
“ऑपरेशन समय पालन” के तहत ट्रेनों में चैन पुलिंग कर संचालन में बाधा डालने वालों के विरुद्ध 35 मामलों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे रेल संचालन की सुचारूता बनाए रखने में सहायता मिली। इसके अतिरिक्त “ऑपरेशन सतर्क” के दौरान अवैध शराब की तस्करी के एक मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।

यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने हेतु “ऑपरेशन जनजागरण” के अंतर्गत सभी आरपीएफ पोस्टों व चौकियों पर बैनर, पीए सिस्टम से घोषणाएं, ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें एवं जनसभाओं के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए गए। इन कार्यक्रमों में रेलवे लाइन पार न करने, गाड़ियों पर पत्थरबाजी से बचने, नशा त्याग, महिला सुरक्षा और मानव तस्करी जैसे विषयों पर विशेष बल दिया गया।
यह भी पढ़ें:- Railway Minister visits Ahmedabad station: रेलमंत्री ने अहमदाबाद स्टेशन का दौरा किया
“ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के दौरान यात्री सामान की चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस को सौंपा गया।
आरपीएफ राजकोट मंडल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे संपत्ति की रक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से निभा रहा है और भविष्य में भी इसी समर्पण और दक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।


