rjt clean gandhi jayanti

Cleanliness program in Rajkot Railway Division: गांधी जयंती पर राजकोट रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा

Cleanliness program in Rajkot Railway Division: गांधी जयंती पर राजकोट मंडल में ‘स्वच्छता पखवाड़ा – 2025’ के अंतर्गत श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम

google news hindi

राजकोट, 02 अक्टूबर: Cleanliness program in Rajkot Railway Division: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल में 02 अक्टूबर 2025 को ‘स्वच्छता पखवाड़ा – 2025’ के तहत श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

मंडल के 67 स्थलों पर लगभग 865 कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता को जन-अभियान का स्वरूप दिया। विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थलों व आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर, द्वारका एवं जामनगर स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा राजकोट स्टेशन पर बायो-टॉयलेट मॉडल प्रदर्शित कर इसके महत्व से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें:- Swadeshi: ‘स्वदेशी’ है आत्मबल से उत्कर्ष का आह्वान: गिरीश्वर मिश्र

इन गतिविधियों ने कर्मचारियों एवं यात्रियों में स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को और सुदृढ़ बनाया।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें