Cleanliness program in Rajkot Railway Division: गांधी जयंती पर राजकोट रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा
Cleanliness program in Rajkot Railway Division: गांधी जयंती पर राजकोट मंडल में ‘स्वच्छता पखवाड़ा – 2025’ के अंतर्गत श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम

राजकोट, 02 अक्टूबर: Cleanliness program in Rajkot Railway Division: महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल में 02 अक्टूबर 2025 को ‘स्वच्छता पखवाड़ा – 2025’ के तहत श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
मंडल के 67 स्थलों पर लगभग 865 कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता को जन-अभियान का स्वरूप दिया। विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यस्थलों व आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर, द्वारका एवं जामनगर स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई तथा राजकोट स्टेशन पर बायो-टॉयलेट मॉडल प्रदर्शित कर इसके महत्व से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें:- Swadeshi: ‘स्वदेशी’ है आत्मबल से उत्कर्ष का आह्वान: गिरीश्वर मिश्र
इन गतिविधियों ने कर्मचारियों एवं यात्रियों में स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी को और सुदृढ़ बनाया।


