rjt swachchhata

Rajkot Rail Mandal: राजकोट रेल मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” का शुभारंभ

Rajkot Rail Mandal: मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई

google news hindi

राजकोट, 01 अक्टूबर: Rajkot Rail Mandal: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देना तथा रेलवे परिसरों और यात्री सुविधाओं पर साफ-सफाई को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाना है।

आज, दिनांक 01.10.2025 को “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” का शुभारंभ शपथग्रहण कार्यक्रम एवं प्रभात फेरियों के साथ किया गया।

Rajkot Rail Mandal

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना के नेतृत्व में मंडल कार्यालय प्रांगण में शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई और पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 135 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- Important Information for Trains: यात्रियों की सुविधा हेतु अपील : चांदलोडिया ‘B’ स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनें

इसके अतिरिक्त, पूरे मंडल में कुल 35 स्थानों पर शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 1600 अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।

साथ ही, स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल कार्यालय से प्रारंभ होकर कोठी कंपाउंड के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंडल कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस फेरी में लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

“स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” के अंतर्गत आगामी दिनों में राजकोट मंडल द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान, जन-जागरूकता कार्यक्रम, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएँ, तथा यात्रियों को स्वच्छता का संदेश देने हेतु विविध प्रचार-प्रसार गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें