Varanasi Municipal Corporation VMC

Drinking water and sewerage of Kashi: काशी की पेयजल और सीवरेज सिस्टम हेतु शासन ने स्वीकृत किया 1200 करोड़

Drinking water and sewerage of Kashi: नगर निगम की इस उपलब्धि से महापौर का मेहनत हुआ सफल, रु0 1187 करोड़ की लागत से सीवरेज, पेयजल योजना की हरी झंडी, शासन ने दी हरी झंडी

  • रामनगर, सुजाबाद सहित नगर निगम के पुराने 18 वार्डो में सीवरेज, पेयजल लाईन की सौगात, सात लाख से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 सितम्बर:
Drinking water and sewerage of Kashi: नगर निगम, वाराणसी को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में वाराणसी के लिये रु0 1187 करोड़ की कई परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी। इनमें नवविस्तारित के सम्पूर्ण रामनगर क्षेत्र में कुल रु0 292 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना तथा सीवर नेटवर्क एवं हाउस कनेक्शन का कार्य किया जायेगा।

इतनी बड़ी धनराशि से पहली बार रामनगर क्षेत्र में सीवरेज एवं पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। उसी प्रकार नव विस्तारित क्षेत्र सुजाबाद डोमरी में रु0 37 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाई बिछाने एवं पेयजल आपूर्ति का कार्य किया जायेगा। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के पुराने 18 वार्डो में रु0 858.63 करोड़ की लागत से पेयजल लाईन एवं सीवरेज लाईन बिछाने हेतु शासन ने स्वीकृति प्रदान की।

महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा रामनगर, सुजाबाद तथा 18 वार्डो क्रमशः शिवाला, नगवॉ, बागाहाड़ा, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, दुर्गाकुण्ड, नरिया, सरायनन्दन, जोल्हा उत्तरी, भेलूपुर, कृतिवाशेश्वर, हुकुलगंज, नईबस्ती, शिवपुरवा, तुलसीपुर, बिरदोपुर, काजीपुरा में सीवरेज, पेयजल लाईन के कार्य कराये जाने हेतु जल निगम के अधिकारियों के साथ निरन्तर कई बैठकें की गयी, तदुपरान्त जल निगम द्वारा डी0पी0आर0 तैयार कर स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित किया गया.

यह भी पढ़ें:- New Education Policy: वी सी डब्लू मे विकसित भारत और नई शिक्षा नीति कार्यक्रम सम्पन्न

जिसकी आज शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। यह कार्य पूर्ण होने से शहर की सात लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी तथा वाराणसी कैन्ट विधानसभा, दक्षिणी विधानसभा, उत्तरी विधानसभा तथा रोहनिया विधानसभा के नागरिक लाभान्वित होगें।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें