adi clean

Ahmedabad Division: अहमदाबाद मंडल पर स्वच्छता शपथ के साथ “स्वच्छता पखवाड़े” का आगाज

  • ‘स्वच्छता ही सेवा’ एक सराहनीय पहल के तहत साबरमती से वडनगर तक “विशेष स्वच्छता अभियान” ट्रेन चलाई गई

अहमदाबाद, 17 सितम्बर: Ahmedabad Division: “स्वच्छता ही सेवा” (SHS) 2025 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की गति को आगे बढ़ाता है और स्वच्छता के प्रति राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह नगर वडनगर स्टेशन पर “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा वडनगर स्टेशन पर मातृ प्रेम और पर्यावरण जागरूकता के सम्मान में स्टेशन परिसर में 75 पौधे लगाए गए। इस दौरान वडनगर स्टेशन पर लगभग 400 लोग उपस्थित रहे।

OB banner

Ahmedabad Division: मंडल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने डीआरएम कार्यालय में रेल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने प्रतिवर्ष 100 घंटे श्रमदान करने और अन्य 100 लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इसी के साथ मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा” आरंभ हुआ, जो 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया जाएगा।

स्वच्छ और हरित भारत के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कुल 500 से अधिक कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ और श्रमदान गतिविधि में भाग लिया। मण्डल रेल प्रबंधक ने इस दौरान सर्वश्रेष्ठ श्रमदान करने वाले तीन समूहों को क्रमश: प्रथम 15000, द्वितीय 10000 एवं तृतीय 5000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें:- Public awareness program: राजकोट मंडल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान रेल कर्मचारियों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों, जैसे कि मंडल कार्यालय, साबरमती, चांदलोडिया, पालनपुर, महेसाणा, पाटन, भुज, वडनगर स्टेशन, डीजल शेड आदि पर व्यापक स्तर पर श्रमदान कर स्टेशनों एवं रेल परिसरों को स्वच्छ बनाया गया। जिसमें लगभग 15 ट्रक कचरा जमा कर निस्तारण किया गया। इस बार मण्डल में स्वछता अभियान को सफल बनाने के लिए एक-एक रेल अधिकारी के कोर्डिनेशन में रेल कर्मचारियों के साथ समूह बनाकर श्रमदान किया गया।

साबरमती से वडनगर तक एक विशेष स्वच्छता अभियान ट्रेन
‘स्वच्छता ही सेवा’ की भावना के अनुरूप एक सराहनीय पहल के तहत साबरमती से वडनगर तक एक विशेष स्वच्छता अभियान ट्रेन चलाई गई, जो केवल दूरी तय करने का नहीं, बल्कि स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी के प्रति समर्पण का प्रतीक बनी। यह आयोजन साबरमती रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कोचिंग) अहमदाबाद द्वारा दिलाई गई स्वच्छता शपथ के साथ आरंभ हुआ, जिसमें रेलवे स्टाफ और समर्पित एनजीओ स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह शपथ समारोह स्वच्छता, सततता और सक्रिय नागरिकता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का एक प्रभावशाली पुनः संकल्प था।

शपथ के उपरांत साबरमती स्टेशन पर एक व्यापक श्रमदान और गहन सफाई अभियान चलाया गया। हर कोने को पूरी लगन और एकजुटता के साथ साफ किया गया, जहाँ सभी प्रतिभागियों—रेलवे स्टाफ, स्वयंसेवक और अधिकारी ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। इसके बाद स्वच्छता विशेष ट्रेन ने अपनी यात्रा आरंभ की जो साबरमती, खोड़ियार, कलोल, झूलासन, डांगरवा, अंबलियासन, महेसाणा, विसनगर और वडनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकी। हर ठहराव पर रेलवे कर्मियों ने सफाई अभियानों और जनजागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की, जिससे स्टेशन अधिक स्वच्छ और यात्रियों एवं समुदाय के लिए स्वागत योग्य बन सके।

अहमदाबाद मंडल इस अभियान को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहा है और इसमें निजी संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और समाजसेवियों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जा रहा है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें