RJT tte

Biometric Attendance: राजकोट मंडल ने लागू की आधुनिक बायोमेट्रिक प्रणाली

Biometric Attendance: टीटीई अब लगाएंगे डिजिटल हाजिरी: राजकोट मंडल ने लागू की आधुनिक बायोमेट्रिक प्रणाली

google news hindi

राजकोट, ०६ सितम्बर: Biometric Attendance: राजकोट रेल मंडल ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) की ड्यूटी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मंडल के अंतर्गत सभी टीटीई लॉबी में आधार-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है।

अब टीटीई अपनी ड्यूटी की शुरुआत में बायोमेट्रिक साइन-इन और समाप्ति पर साइन-आउट करेंगे। इस व्यवस्था से न केवल कर्मचारियों की रीयल-टाइम उपस्थिति दर्ज होगी, बल्कि ड्यूटी रिकॉर्ड में पूर्ण पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी सुनिश्चित होगी। इससे साइन-इन और साइन-आउट की प्रक्रिया तेज, सरल और सुरक्षित हो गई है।

टीटीई लॉबी एप्लिकेशन (TTE Lobby Application) को सी-डैक (केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वैज्ञानिक संस्था) के पोर्टल से जोड़ा गया है। यह प्रणाली वर्तमान में राजकोट, ओखा, द्वारका, जामनगर, हापा, मोरबी और सुरेन्द्रनगर स्थित टीटीई लॉबी में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है।

OB banner

बायोमेट्रिक प्रणाली लागू होने से कर्मचारियों की उपस्थिति पर प्रभावी निगरानी संभव होगी और ड्यूटी रिकॉर्ड में किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा गड़बड़ी पर रोक लग सकेगी। यह पहल न केवल रेलवे की डिजिटल इंडिया और स्मार्ट रेलवे मिशन को गति प्रदान करेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में भी उल्लेखनीय सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें