varanasi ganga boat

Ganga in Varanasi: वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से नीचे की ओर

Ganga in Varanasi: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण

  • Ganga in Varanasi: राहत शिविर में रह रहे लोगों को खाद्य राहत सामग्री उपलब्ध में कोई कोताही नहीं बरती जाये: जिलाधिकारी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 अगस्त:
Ganga in Varanasi: काशी में गंगा का तीब्र वेग थमने के बाद बाढ़ का पानी घटने लगा है. घटाव के साथ ही जन मानस के साथ ही जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. पिछले दो महीने में गंगा का जल स्तर तीसरी बार खतरे के निशान को पार कर गया. गत दो दिनों में गंगा के भयंकर उफान ने तट वर्ती क्षेत्र के लोगो को डरा दिया था.

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित(Ganga in Varanasi) क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्टीमर से निरीक्षण के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार और संबंधित क्षेत्र के लेखपाल से बाढ़ से प्रभावित लोगों के बारे मे जानकारी प्राप्त की और कहा कि जो लोग अभी भी अपना घर छोड़कर राहत शिविर में नहीं पहुंचे हैं उन्हें खाद्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाये, जब तक कि बाढ़ का पानी कम न हो जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहत शिविर में आए परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाये, ताकि विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने स्टीमर पर से ही अधिकारियों द्वारा लाउड हेलर की मदद से लोगों को आस-पास के(Ganga in Varanasi) बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेने का अनुरोध किया और कहा कि नदी में स्नान करने से परहेज करें। जिलाधिकारी ने नमो घाट से एनडीआरएफ की मोटरबोट से आदिकेशव घाट होते हुए वरुणा नदी के आस पास के क्षेत्रों जैसे किला कुहना, कोनिया, सरैया, ढेलवारीया सलारपुर, हुकुलगंज सहित दनियालपुर व नक्खीघाट तक का भ्रमण किया।

यह भी पढ़ें:- Jharkhand Lakhpati Didi: लखपति दीदी की सूची में शामिल हो रहीं ग्रामीण महिलाएँ

OB banner

निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी गौरव वंशवाल, डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, एसडीएम सदर नितिन सिंह, नायब तहसीलदार व संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मौजूद रहीं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें