Exhibition at BHU: बी एच यू मे शोधकर्ता कलाकार राहुल कुमार शा की एकल प्रदर्शनी शुरू
Exhibition at BHU: भारत कला भवन मे दी साउंड ऑफ साइलेंस कलाकार एवं डिजाईनर राहुल के एक दशक के तपस्या से सृजित 15 रेखाचित्रों और जलरंग चित्रों को किया गया प्रदर्शित
- 22 अगस्त तक चलने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ किया प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो आशीष बाजपेयी एवं कलाविद् रमा देवी ने

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 अगस्त: Exhibition at BHU: “द साउंड ऑफ साइलेंस”, कलाकार एवं डिज़ाइन शोधकर्ता राहुल कुमार शॉ की एकल प्रदर्शनी का शुभारंभ भारत कला भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के गैलरी में हुई. यह प्रदर्शनी उनके पिता, स्वर्गीय अरुण कुमार शॉ की स्मृति को समर्पित है। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबंध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो आशीष बाजपेयी एवं उनकी माता कलाविद् श्रीमती रमा देवी ने किया.

अवसर पर मोहुल कुमार शॉ, प्रो. श्रीरूप रायचौधरी (निदेशक, भारत कला भवन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), प्रो. मनीष अरोरा (विभागाध्यक्ष, अनुप्रयुक्त कला विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ. धीरेंद्र कुमार राय (प्रशासनिक वार्डन, सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ. चिन्मय कुमार रॉय आदि उपस्थित थे.
इस प्रदर्शनी में कलाकार राहुल के द्वारा, पिछले एक दशक में सृजित 15 रेखाचित्रों और जलरंग चित्रों को प्रस्तुत किया गया है, जो कला, स्मृति और मौन कृतज्ञता के बीच एक मार्मिक संवाद स्थापित करते हैं। प्रदर्शनी 22 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें