rjt plantation

Tree Planting Campaign: राजकोट रेल मंडल में विशाल वृक्षारोपण अभियान

Tree Planting Campaign: राजकोट रेल मंडल में ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025’ के तहत विशाल वृक्षारोपण अभियान

google news hindi

राजकोट, 14 अगस्त: Tree Planting Campaign: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल ने ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के उपलक्ष्य में एक बड़ा वृक्षारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम आज राजकोट के कोठी कंपाउंड स्थित राजकोट डिविजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के परिसर में आयोजित किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।

यह भी पढ़ें:- BSNL Freedom Plan: बीएसएनएल ने शुरू किया एक रुपये का नया फीडम प्लान

राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए अपने करकमलों से पौधे लगाए। उनके बाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया।

इस अभियान के तहत, राजकोट मंडल के विभिन्न डिपो और स्टेशनों सहित कुल बीस स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों की भागीदारी से लगभग 300 पौधे लगाए गए। इस महत्वपूर्ण पहल में न केवल रेल कर्मचारियों ने, बल्कि बाहरी लोगों ने भी हिस्सा लिया, जो एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें