BSNL Freedom Plan: बीएसएनएल ने शुरू किया एक रुपये का नया फीडम प्लान
BSNL Freedom Plan: सिगरा स्थित कार्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधान महा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने आकर्षक फीडम प्लान को किया शुभारंभ
- इस प्लान के तहत मात्र एक रुपये में ही मौजूदा सिम को बी एस एन एल मे पोर्ट कराने की भी मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 अगस्त: BSNL Freedom Plan: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया बेहद आकर्षक और शानदार फीडम प्लान 1/- शुरु किया है। प्लान के तहत वाटाणसी, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र व गाजीपुर के सभी बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केन्द्रों पर एक रूपये में नया बीएसएनएल का सिम दिया जा रहा है। साथ ही एक ही रुपये में मौजूदा नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट कराने की भी सुविधा दी गई है।
उक्त आशय की जानकारी बी एस एन एल के प्रधान महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने सिगरा स्थित कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. आपने आगे बताया कि नये कनेक्शन पर सिम मुफ्त में दिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आम जनता तक मोबाइल व इटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में बीएसएनएल की यह एक प्रमुख पहल है। इस प्लान में कोई भी ग्राहक मात्र एक रुपया देकर नया बीएसएनएल सिम एवं पहला रिचार्ज पा सकता है।
इसमें प्लान में 2 जीबी प्रतिदिन डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन एवं असीमित वाइस काल के साथ 30 दिनों की वैधता मिलेगी। अन्य ऑपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए भी सिर्फ एक रुपये का शुल्क लगेगा तथा वही सुविधायें मिलेगी। यह प्लान 31 अगस्त 2025 तक के लिए उपलब्ध है।
गुप्ता ने कहा कि वाराणसी में अभी तक 5000 से ज्यादा सिम विक्रय किया जा चुका है तथा सिम खरीदने के लिए ग्राहकों की मांग पर जगह जगह कैंप लगाकर भी सिम वितरण किया जा रहा है। बीएसएनएल मोबाइल वैन के माध्यम से भी सिम उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत उपभोक्ता बीएसएनएल के स्वदेशी 4G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Trade Facilitation Centre: वाराणसी के ट्रेड फैसिलिटेशंन सेंटर को लाभप्रद बनाने का निर्देश
संशोधित भारत नेट परियोजना के तहत वाराणसी के बड़ागाव ब्लॉक से ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत से जोड़ें जाने का कार्य भी आरंभ हो गया है। वर्तमान भारतनेट फाइबर नेटवर्क को दुरुस्त करके ग्राम पंचायतों की फाइबर कनेक्टिविटी भी मजबूत की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए बीएसएनएल द्वारा 30 माह के नए प्लान लांच की गए है प्लान 5900-भारतनेट के तहत 25 एमबीपीएस स्पीड के साथ 100 जीबी प्रतिमाह व प्लान 9900-भारतनेट 40 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1200 जीबी प्रतिमाह की सुविधा दी जाएगी।

डाउनलोड लिमिट के बाद स्पीड 4 एमबीपीएस हो जाएगी। उपभोक्ता को असीमित कालिंग की सुविधा भी मिलेगी। उपभोक्ता का कनेक्शन निःशुल्क लगाया जाएगा। डिजिटल इंडिया के लिए बीएसएनएल के योगदान को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
आपने बताया कि बीएसएनएल द्वारा स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहें है। इच्छुक व्यक्ति या संस्था टिप के रूप में बीएसएनएल से जुड़कर भारत फाइबर की सेवाएं प्रदान करते हुए लाभ कमा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भारतनेट उद्यमी के रूप में ग्राम पंचायतों में इंटनेट सेवाएं देते हुए आकर्षक लाभ ले सकतें हैं।
सिम विक्रय के लिए बीबीए (बीएसएनएल बिजनेस असोशियेट) के रूप में जुड़ कर सिम विक्रय पर आकर्षक कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।