VMC

Cleanliness drive of VMC: वाराणसी में बाढ़ का पानी हुआ कम; नगर निगम का सफाई राहत अभियान तेज

Cleanliness drive of VMC: नगर निगम का बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव करना सर्वोच्च प्राथमिकता – महापौर

  • Cleanliness drive of VMC: गंगा घाट सकरी गलियों, में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 10 अगस्त:
Cleanliness drive of VMC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बाढ़ का जल स्तर लगातार कम हो रहा है. जैसे जैसे पानी घटता जा रहा है, वैसे वैसे गंदगी और गाद का अंबार भी लग रहा है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चलाये जा रहे सफाई अभियान लगातार जारी है। नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी राहत कार्य एवं किए जा रहे सफाई कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी कम होने पर नगर निगम की टीम द्वारा तत्काल वहां सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे इन क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाया जा सके। अपर नगर आयुक्त सविता यादव के नेतृत्व में लगातार राहत कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें:- Train in Kashmir valley: कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी अनंतनाग गुड्स शेड पहुँची

बाढ़ का पानी कम होने के बाद सुजाबाद डोमरी से लेकर सामने घाट तक नगर निगम की टीम के द्वारा सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

मणिकर्णिका घाट पर सतुआ बाबा आश्रम, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, अस्सी घाट, कोनिया, ढ़ेलवारिया आदि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम द्वारा पानी का जल स्तर कम होने के बाद तत्काल सिल्ट साफ कराते हुये इन क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउड तथा फागिंग कराया गया। नगर निगम द्वारा संचालित बाढ़ राहत शिविरों से लोग अपने घरों में वापस जाने लगे हैं।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउड तथा फागिंग कराया जा रहा है। नगर में प्रमुख स्थान शीतला घाट पर जमे मिट्टी का सफाई में नगर निगम द्वारा पूरी ताकत लगा कर मिट्टी का सफाई करायी जा रही है। रामेश्वर मठ, सोनकर बस्ती, आदि क्षेत्रों में कूड़े के निस्तारण के बाद उन स्थानों पर तत्काल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

BJ ADVT

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर इन क्षेत्रों में बेहतर सफाई जारी रहेगी। जब तक सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान पूर्ण नही होता है, तब तक नगर निगम लगातार 24 घंटे सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जारी रखेगा। नगर आयुक्त का कहना है कि संक्रामक रोगों से बचाव ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें