RJT employment letter

Prime Minister’s Employment Fair: राजकोट रेल मंडल में 99 अभ्यर्थियों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र

Prime Minister’s Employment Fair: प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत राजकोट रेल मंडल में 99 अभ्यर्थियों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र

google news hindi

राजकोट, 12 जुलाई: Prime Minister’s Employment Fair: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 12 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ कियाI इस अवसर पर 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस दौरान प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।

रोजगार मेले में रेलवे, गृह, उच्‍च शिक्षा, डाक, विद्युत, श्रम सहित लगभग 14 मंत्रालयों में नवीन चयनित कर्मचारियो को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। भारतीय रेलवे ने 47 लोकेशनों पर रोजगार मेले आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकोट मंडल में राजकोट में स्थित जगजीवनराम रेलवे इंस्टीट्यूट, कोठी कंपाउंड में माननीया उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार निमुबेन बांभणिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

RJT emplyees latter

दीप प्रजुलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गईI राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित किया। इस दौरान सांसद रामभाई मोकरिया, महापौर नयनाबेन पेढडिया, विधायक डॉ दर्शिता शाह, विधायक रमेश भाई तिलारा, राजकोट शहर बीजेपी प्रमुख माधव दवे व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थेI

स्थानीय कार्यक्रम में इस अवसर पर राजकोट मंडल के शाखा अधिकारी व रेलकर्मी भी उपस्थित थेI इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री निमुबेन बांभणिया तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 99 नवीन अभ्यर्थियेां को नियुक्ति वितरित किये जिसमें सबसे अधिक रेलवे के 84 अ‍भ्‍यर्थी शामिल थे। इसके अतिरिक्‍त पोस्‍टल विभाग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एम्स के 15 अ‍भ्‍यर्थी भी शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमृत सोलंकी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेलफ़ैर इंस्पेक्टर शैलेश मकवाना तथा धर्मिष्ठा थोरीया द्वारा किया गया।16वें रोजगार मेले में पश्चिम रेलवे के अंतर्गत राजकोट मंडल के अलावा अहमदाबाद, वडोदरा व रतलाम मंडल के 347 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गयेI रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें