IIT BHU Internship: आईआईटी बीएचयू के CoEMTD में समर इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 का हुआ समापन
IIT BHU Internship: इंटर्न्स ने वायर आर्क एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (WAAM) तकनीक में प्राप्त की व्यावहारिक समझ
- IIT BHU Internship: जे पी मिश्रा के मार्ग दर्शन में हुए इंटर्नशिप मे देश भर से कुल 70 प्रतिभागी हुए लाभांवित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 जुलाई: IIT BHU Internship: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), के Centre of Excellence on Machine Tools Design (CoEMTD) में छह सप्ताह तक चलने वाले समर इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम में Cold Metal Transfer (CMT) तकनीक आधारित Wire Arc Additive Manufacturing (WAAM) के क्षेत्र में प्रतिभागियों को अत्याधुनिक और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें:- BHU developed a new technology: बी एच यू ने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए उद्योग के साथ किया समझौता
यह कार्यक्रम डॉ. जे. पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से 70 से अधिक प्रतिभाशाली इंटर्न्स ने भाग लिया। इंटर्नशिप का उद्देश्य प्रतिभागियों को इस उभरती हुई निर्माण तकनीक में गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण देना था।इंटर्न्स ने लाइव शोध परियोजनाओं पर कार्य किया, तकनीकी सत्रों और वर्कशॉप्स में भाग लिया तथा संस्थान और उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक ज्ञान और प्रयोगशाला आधारित प्रशिक्षण का समुचित संयोजन था, जिससे प्रतिभागियों की अवधारणात्मक समझ और तकनीकी दक्षता में वृद्धि हुई।
इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम कोईएमटीडी की पूरी टीम के सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने इंटर्न्स की मेहनत, जिज्ञासा और व्यावसायिकता की सराहना की। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम की संरचना, विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और सहकारपूर्ण सीखने के माहौल की विशेष प्रशंसा की, जिसने उनमें नवाचार और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया।
