World class tourist destination: काशी-सारनाथ बनेगा विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल: एस राजलिंगम
World class tourist destination: मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने काशी सारनाथ को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की गतिविधि पर विस्तार से डाला प्रकाश
- प्रदेश सरकार के अपर सचिव सुभाशीष पंडा ने कार्य योजना के प्रगति की किया समीक्षा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 05 जुलाई: World class tourist destination: प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के संसदीय क्षेत्र को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित किया जायेगा. इस दिशा मे अपर सचिव सुभाशीष पंडा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने काशी-सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना और कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में चिह्नित 18 पर्यटक स्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। इन स्थलों के लिये नोडल अधिकारियों की तैनाती हो चुकी है।सभी अधिकारियों ने अपना कार्य शुरू भी कर दिया है।पूर्ण स्वच्छता,विभिन्न जगह पर अव्यवस्था मुक्त करने जैसे होर्डिंग/बैनर हटाने के लिए नगर निगम,एफ़एसएसएई/फ़ूड सेफ्टी द्वारा होटल,दुकानों, ढाबे व ठेले वालो को हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण देने,चिन्हित स्थानों पर साइनेज लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।
मैदागिन से गोदौलिया तक नो वहीकल जोन बनाया जाएगा।वृद्ध लोगों के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था होगी।वाहन पार्किंग के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं।
सचिव ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ,रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर पर्यटन सूचना केंद्र को अपडेट करने, मैप लगाने और जन सुविधा केन्द्र की क्षमता बढ़ाने को कहा। सारनाथ ने स्टैंडर्ड लाइट और साउंड सिस्टम का प्रबंध सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में चिह्नित स्थलों तथा मार्गों पर बेहतरीन साफ सफाई, स्टैंडर्ड साइनेज, लगवाए जाने, हाइजीन, फेस्टिवल कल्चरल एक्टिविटीज, लोकल गाइडों के प्रशिक्षण, होटल्स एवं होमस्टे वालों का समुचित प्रशिक्षण, पर्यटक स्थलों का सुंदरीकरण एवं आकर्षक लाइटों की सजावट, समुचित पार्किंग आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें:- Dr Major Rohit: आर्मी के डॉ मेजर रोहित ने पेश किया शानदार मिशाल
उन्होंने वाराणसी में टूरिज्म को बढ़ावा देने और उन्हें वाराणसी में अधिक समय तक स्टे करने हेतु किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा की।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी नगर, वित्त एवं राजस्व, प्रशासन, प्रोटोकॉल, स्टेशन डायरेक्टर, पी डब्ल्यू डी, विद्युत, पर्यटन, एयरपोर्ट अथॉरिटी, वाराणसी विकास प्राधिकरण आदि विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
