ncc

NCC Annual Training Camp: एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न

NCC Annual Training Camp: 28 यूपी एन सी सी गर्ल्स बटालियन, बी एच यू के शिविर मे कैडेट्स ने निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे लिया उत्साह पूर्वक हिस्सा

  • शिविर के मुख्य अतिथि रहे कर्नल विक्रम सिंह तथा अध्यक्षता किया कर्नल जी पी सिंह ने
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 जुलाई:
NCC Annual Training Camp: 28 यूपी गर्ल्स बटालियन, बीएचयू, में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह भव्य और गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रुप ए के डिप्टी कमांडर कर्नल विक्रम ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें एनसीसी के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

अध्यक्षता कर रहे कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी.पी. सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि यह शिविर केवल शारीरिक अनुशासन का मंच नहीं रहा, बल्कि यह आत्मिक और मानसिक रूप से भी कैडेट्स के विकास का साधन बना है। उन्होंने जीवन में अनुशासन की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि एक सच्चे कैडेट की पहचान उसकी आंतरिक दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और आत्मसंयम से होती है। उन्होंने आगे कहा कि जीवन सदैव एक समान नहीं रहता—कभी सफलता मिलती है तो कभी असफलता हमें दिशा देती है। कहा कि अब वे जो कुछ भी पढ़ें और करें, उसमें शिविर की सीख झलके और हर कदम राष्ट्र निर्माण की भावना से जुड़ा हो।

समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों—जीसीआई सुशीला वर्मा, अनीता कुमारी, एएनओ लेफ्टिनेंट पूनम वर्मा, सूबेदार मेजर सुरेश प्रसाद, इंद्र प्रसाद गुरुंग, बीएचएम संतोष कुमार, केयर टेकर ऑफिसर डॉ. विभा सिंह एवं प्रतिमा पांडेय आदि उपास्थित रहे.

शिविर के दौरान आयोजित निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, एक्सटेम्पोर भाषण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पदक और प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया। तन्वी, योगिता शर्मा, अनुष्का मेहता, अभिलाषा पांडेय, स्वाति , अंकिता सेन, फलक मिश्रा, दीप्ति यादव और वैष्णवी जैसी प्रतिभाशाली कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल की।

यह भी पढ़ें:- Himani Khare: हिमानी खरे दिल्ली की वो मॉडल जो बन गईं लाखों की पसंद

यह शिविर न केवल शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण का मंच रहा, बल्कि इसने कैडेट्स को जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों—अनुशासन, नेतृत्व, सहयोग और सेवा की भावना—से भी जोड़ने का कार्य किया। समापन समारोह सभी के लिए एक प्रेरणादायक, भावनात्मक और अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जिसमें सभी कैडेट्स ने यह संकल्प लिया कि वे एनसीसी की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर राष्ट्र सेवा के पथ पर अग्रसर रहेंगे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें