Rajkot-Lalkuan Special Train: राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
Rajkot-Lalkuan Special Train: टिकटों की बुकिंग 2 जुलाई से
राजकोट, 01 जुलाई: Rajkot-Lalkuan Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे (विशेष किराये पर) विस्तारित किए गए हैं।
विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 05046/05045 राजकोट-लालकुआं फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) [9-9 फेरे]
यह भी पढे:- Himani Khare: हिमानी खरे दिल्ली की वो मॉडल जो बन गईं लाखों की पसंद
ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं स्पेशल को 7 जुलाई से 1 सितम्बर, 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट स्पेशल को 6 जुलाई से 31 अगस्त, 2025 तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन संख्या 05046 के विसतारित फेरों की बुकिंग 2 जुलाई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
