Varanasi Municipal Corporation

Development of Ram Nagar: राम नगर पी ए सी फुटबाल मैदान के पास सड़क बनाने की कवायद हुई शुरू

Development of Ram Nagar: नगर आयुक्त ने किया रामनगर क्षेत्र का भ्रमण, बारात घर के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के दिए निर्देश

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 30 जून:
Development of Ram Nagar: राम नगर को वाराणसी नगर निगम मे शामिल किये जाने के बाद क्षेत्र मे विकास की किरण भी अब दिखने लगी है. राम नगर क्षेत्र मे सड़क, बिजली, पेय जल , सफाई और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतें दुरुस्त की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी कैंट विधान सभा का महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण अब, राम नगर के चतुर्मुखी विकास के द्वार खुले हैं. इसी कड़ी मे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने रामनगर जोन एरिया का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया.

वार्ड नंबर 65 पी.ए.सी. कमांडेंट आवास के पास नगर निगम की भूमि का चिन्हांकन कराकर बैरिकेडिंग कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे उक्त भूमि सुरक्षित किया जा सके। साथ ही इस क्षेत्र में बारात घर के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा पीएसी फुटबॉल मैदान के पास सड़क निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में बन रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय को शीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण किए जाने एवं महिला चिकित्सालय के पास पिंक शौचालय का निर्माण कार्य कराए जाने के साथ ही मरम्मत योग्य शौचालय की शीघ्र मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में रामनगर जोन के पास स्थित वार्ड नंबर 13 अंतर्गत कंपोजिट स्कूल में सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्य कराए जाने हेतु प्रधानाचार्य से संपर्क कर स्कूल के खेलकूद मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में रामनगर जोन स्थित कंपोजिट स्कूल के बगल वाली गली में खराब चैंबरों के पास गली पीट बनाए जाने के निर्देश दिए गए जिससे जल जमाव ना हो। रामनगर जोन अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में वी.डी.ए. द्वारा बनाए गए धोबी घाट को संस्था को हस्तगत करने की कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए। रामनगर जोनल कार्यालय कैम्पस एवं कंपोजिट स्कूल में वाटर रिचार्ज पीट को बड़ा कर बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

BJ ADVT

रामनगर जोन कार्यालय मे डंप पड़े स्क्रैप सामग्री जैसे स्क्रैप में पड़े खराब वाहन, पॉट्स,यूरिनल बॉक्स, स्ट्रीट पोल्स आदि स्क्रैप सामानों की सूची तैयार कर नीलामी की कार्यवाही कराए जाने के निर्देश दिए गए।

राम नगर पी ए सी फुटबॉल मैदान के निरीक्षण के दौरान कमांडेंट डॉ अनिल कुमार पांडेय ने, मैदान मे लगातार जल जमाव की समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराया. नगर आयुक्त वर्मा ने जल जमाव की स्थाई समाधान एवं फुटबॉल मैदान के पास पक्की सड़क बनाने हेतु तत्काल भूमि चिंहित करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान अनिल यादव सहायक नगर आयुक्त, इंद्र विजय जोनल अधिकारी रामनगर, मोइनुद्दीन, मुख्य अभियंता (सिविल), रवी चंद्र निरंजन, जोनल स्वच्छता अधिकारी, आशीष सिंह अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, कमल सिंह अधिशासी अभियंता नगरीय जल निगम आदि अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें