Vadodara-Mau Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा – मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
Vadodara-Mau Special Train: वडोदरा मण्डल से चलने वाली वडोदरा – मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विशेष किराये पर

वडोदरा, 29 जून: Vadodara-Mau Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वडोदरा मण्डल से चलने वाली वडोदरा – मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे विशेष किराये पर समान संरचना, समय, ठहराव तथा मार्ग पर विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:
- ट्रेन नंबर 09195/09196 वडोदरा – मऊ स्पेशल
यह भी पढ़ें:- IRCTC Big Updates: 1 जुलाई से IRCTC करने जा रही है बड़ा बदलाव; आपके लिए ये खबर है जरूरी
ट्रेन संख्या 09195 वडोदरा – मऊ स्पेशल जिसे पहले 30 जून 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 28 जुलाई 2025 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09196 मऊ – वडोदरा स्पेशल जिसे पहले 01 जुलाई 2025 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जुलाई 2025 तक विस्तारित किया गया है।
ट्रेन नंबर 09195 की विस्तारित यात्राओं के लिए बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ट्रेन के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
