Investment in Prime Ministers constituency

Investment in Prime Minister’s constituency: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निवेश प्रस्तावों के प्रगति की समीक्षा

Investment in Prime Minister’s constituency: कॉलेक्ट्रेट सभागार में हुई एम ओ यू क्रियाँवयंन् समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे सी डी ओ ने विभिन्न उद्यमियों के समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश

  • ख्याति प्राप्त निजी अस्पताल अपोलो सुपरस्पेसिएलिटी हॉस्पिटल को कई विभागों से एन ओ सी मिलने के बाद, जल्दी ही वी डी ए से मिलेगी अनुमति
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 जून:
Investment in Prime Minister’s constituency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे रोजगार के अवसर सृजन करने हेतु, कई उद्योगपतियों के निवेश प्रस्तावों पर एम ओ यू की प्रक्रिया गतिमान है. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एम ओ यू क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में विभिन्न निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन संबधी प्रगति की समीक्षा की तथा उद्यमियों के द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

बैठक में उद्यमी मित्र द्वारा अवगत कराया गया कि अपोलो सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को फायर, प्रदूषण नियंत्रण , मेडिकल हेल्थ , तथा जल निगम की एन ओ सी प्राप्त हो चुकी है. वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि अपोलो हॉस्पिटल के मान चित्र स्वीकृति की प्रक्रिया 20 दिन के अंदर पूर्ण हो जाएगी. लुलु ग्रूप के प्रकरण में अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी राजातालाब को भूमि अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए गए तथा अतिक्रमण के क्षेत्र की जांच करने के भी आदेश दिए.

यह भी पढ़ें:- Kashi Darshan: काशी में श्रावण मास मे श्रद्धालुओं की होने वाली भारी भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क

मेसर्स गजाधर टेक्नोसिस के भूमि विनिमय के प्रकरण में उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा अवगत कराया की इकाई के भूमि विनमय का प्रकरण प्रक्रियाधीन है तथा शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा।

ईथोरका प्राइवेट लिमिटेड के सम्बन्ध में अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी राजातालाब को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उद्यमी प्रज्ञा सिंह को ग्राम प्रधान के साथ मिल कर गाँव के लोगों से बात कर इकाई लगने के फायदे समझाने की सलाह दी. एन आई पी हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड की धारा 80 के सम्बन्ध में अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी राजातालाब को इकाई की समस्या का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

ओ डब्लू एम लॉजिपर्क की स्थापना हेतु उपजिलाधिकारी राजातालाब ने अवगत कराया की इकाई की एस सी लैंड परमिशन का प्रकरण उच्च स्तर पर प्रेषित है। अरविन्द लिमिटेड के भू गर्भ जल से अनपति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट ने अवगत कराया कि इकाई का प्रकरण उनके स्तर से शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसी भांति अरविन्द लिमिटेड , काशी आनंदम एवं ओंकार इंडस्ट्रीज के संबंध में उपजिलाधिकारी राजातालाब के स्तर से कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पॉपुलर बेकरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रकरण में यू पी सी डा ने अवगत कराया कि समय विस्तारण शुल्क से अवमुक्ति के प्रकरण को उन के स्तर से मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है , शासन स्तर पर विचाराधीन है।

BJ ADVT

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी राजातालाब, संबंधित उद्यमी गण, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त उद्योग, उद्यमी मित्र, संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें