Train Passengers Alert: यह ट्रेन 05 जुलाई से अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर रूकेगी
Train Passengers Alert: 05 जुलाई से पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस परिवर्तित समय के साथ अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर रूकेगी

राजकोट, 23 जून: Train Passengers Alert: पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद जं. स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के लिए प्लेटफार्म संख्या 8 पर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण अहमदाबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के अहमदाबाद स्टेशन के ठहराव को 70 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- Employees Honored: राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
विस्तृत विवरण इस प्रकार हैः
ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 05.07.2025 से 12.09.2025 तक अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर रूकेगी। यह ट्रेन साबरमती स्टेशन कुल 10 मिनट रूकेगी। इस ट्रेन के साबरमती स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का परिवर्तित समय क्रमशः 06.48/06.58 बजे होगा।
उपरोक्त ट्रेन के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
