train 8

Train Passengers Alert: यह ट्रेन 05 जुलाई से अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर रूकेगी

google news hindi

राजकोट, 23 जून: Train Passengers Alert: पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद जं. स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के लिए प्लेटफार्म संख्या 8 पर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण अहमदाबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के अहमदाबाद स्टेशन के ठहराव को 70 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर हटा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Employees Honored: राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

विस्तृत विवरण इस प्रकार हैः

ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 05.07.2025 से 12.09.2025 तक अहमदाबाद की बजाय साबरमती स्टेशन पर रूकेगी। यह ट्रेन साबरमती स्टेशन कुल 10 मिनट रूकेगी। इस ट्रेन के साबरमती स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का परिवर्तित समय क्रमशः 06.48/06.58 बजे होगा।

उपरोक्त ट्रेन के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

BJ ADVT
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें