punjab mail train

Veraval-Gandhinagar train time table: वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन अब अपने समय पर चलेगी

Veraval-Gandhinagar train time table: वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी

google news hindi

राजकोट, 18 जून: Veraval-Gandhinagar train time table: राजकोट डिवीजन के राजकोट-बिलेश्वर खंड में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ब्लॉक लिया गया था, जिसके कारण ट्रेन संख्या 19120 वेरावल – गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस को प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को वेरावल स्टेशन से 1 घंटा 15 मिनट विलंब से चलाया जा रहा था, जिसे 27.06.2025 तक विलंब से चलाया जाना था।

यह भी पढ़ें:- IIT BHU को भारत सरकार ने दिया 55 करोड़ का अनुदान

इस ब्लॉक को अब हटा लिया गया है, जिसके चलते अब यह ट्रेन वेरावल स्टेशन से अपने निर्धारित समय 7.30 बजे चलेगी।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें