Sunday on Cycle: राजकोट मंडल पर “खेलो इंडिया – फिट इंडिया” साइकिलिंग अभियान का आयोजन

राजकोट, 08 जून: Sunday on Cycle: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा 8 जून , 2025 को “खेलो इंडिया – फिट इंडिया” पहल के तहत एक सफल साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया गया। “संडे ऑन साइकिल” की थीम पर आधारित यह आयोजन स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।
यह भी पढ़ें:- Drone flying training: एयर स्कवाड्रन एनसीसी बीएचयू द्वारा कैडेट्स को ड्रोन फ्लाइंग की ट्रेनिंग
यह प्रेरणादायक साइकिलिंग रैली डीआरएम ऑफिस, राजकोट से शुरू होकर रेसकोर्स ग्राउंड और फिर वापिस डीआरएम ऑफिस तक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल कुमार चौबे, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, सिविल डिफेंस स्टाफ, स्काउट एंड गाइड और रेल कर्मचारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।

इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य रेल कर्मियों और आम नागरिकों को आलस्य, तनाव, चिंता और रोगों से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ और फिट जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। यह आयोजन लोगों को दैनिक जीवन में फिटनेस गतिविधियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें