Trains Schedule Update: राजकोट मंडल की 11 ट्रेनों के समय में परिवर्तन
Trains Schedule Update: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई गयी: 11 ट्रेनों के टाइमटेबल में आंशिक परिवर्तन

राजकोट, 29 मई: Trains Schedule Update: यात्रियों की सुविधा तथा परिचालनिक कारणों से राजकोट मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाने तथा समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है
1) ट्रेन नं 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंटो एक्सप्रेस के राजकोट सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर 09.05 बजे की जगह 08.35 बजे आएगी।
2) ट्रेन नं 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल के राजकोट सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर 09.26 बजे की जगह 09.10 बजे आएगी।
3) ट्रेन नं 19270 मुजजफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस के राजकोट सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 01.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर 08.45 बजे की जगह 08.56 बजे आएगी।
4) ट्रेन नं 20914 दिल्ली सराई रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस के राजकोट सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर 08.35 बजे की जगह 07.55 बजे आएगी।
5) ट्रेन नं 19566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस के राजकोट सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 01.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन राजकोट स्टेशन पर 08.02 बजे की जगह 07.32 बजे आएगी।
यह भी पढ़ें:- Okha-Banaras Express Update: ओखा-बनारस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल अब नहीं रूकेगी
6) ट्रेन नं 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस के जामनगर सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 03.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन जामनगर स्टेशन पर 11.12 बजे की जगह 11.32 बजे आएगी।
7) ट्रेन नं 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस के जामनगर सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 01.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन जामनगर स्टेशन पर 11.12 बजे की जगह 11.32 बजे आएगी।
8) ट्रेन नं 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस के जामनगर सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 04.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन जामनगर स्टेशन पर 11.12 बजे की जगह 11.32 बजे आएगी।
9) ट्रेन नं 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस के हापा स्टेशन के आगमन/प्रस्थान समय में 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन हापा स्टेशन पर 13.27 बजे की जगह 13.16 बजे आएगी।
10) ट्रेन नं 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल के खंभालिया सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 30.05.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन खंभालिया स्टेशन पर 12.54 बजे की जगह 12.53 बजे आएगी।
11) ट्रेन नं 22969 ओखा-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के द्वारका सहित कुछ स्टेशनों के आगमन/प्रस्थान समय में 05.06.2025 से लेकर अगली सूचना तक परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन द्वारका स्टेशन पर 14.35 बजे की जगह 14.56 बजे आएगी।
ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें