train 9

Train Scheduled: वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चलेगी; जानिए पूरा टाइम टेबल

Train Scheduled: 27 जून तक वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रहेगी प्रभावित

google news hindi

राजकोट, 27 मई: Train Scheduled: राजकोट डिवीजन के राजकोट-बिलेश्वर खंड में स्थित ब्रिज नंबर 225 की पुनः गर्डरिंग के लिए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ब्लॉक लिया जाएगा।

इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून, 2025 तक सप्ताह में दो दिन प्रभावित रहेगी। विवरण इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें:- Rajkot-Bhuj special train cancelled: राजकोट-भुज स्पेशल ट्रेन इस तारीख को रहेगी रद्द

ट्रेन 19120 वेरावल-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट 30.05.2025 से लेकर 27.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को वेरावल स्टेशन से अपने निर्धारित समय 7.30 बजे की जगह 1 घंटा 15 मिनट विलंब से यानि 8.45 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें