varanasi 1 1

DM Surprise Inspection: मणिकर्णिका घाट पर बारिश के पहले रिटेनिंग वॉल तैयार करा ली जाय: जिलाधिकारी

DM Surprise Inspection: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र की निर्माणाधीन परियोजनाओं का डी एम ने किया औचक निरीक्षण

  • हरिश्चंद्र घाट पर पुराने सीवरेज के पाइप लाइन को बदलने के लिए नगर निगम को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये गये
  • जिलाधिकारी द्वारा संत कबीर प्राकट्य स्थल, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ आश्रम के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 25 मई:
DM Surprise Inspection; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की विभिन्न प्रोजेक्ट गतिमान है. जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनायें लहरतारा स्थित संत कबीर प्राकट्य स्थल, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के भौतिक प्रगति की जानकारी ली और परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अवसर पर संत कबीर प्राकट्य स्थल के निरीक्षण में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि बाउंड्रीवाल, कबीर स्मारक स्थल के नवीनीकरण, समागम हाल के रिनोवेशन व प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग स्थल, प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, कैंपस की लाइटिंग, लैण्डस्केपिंग व वाटर कियोस्क का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को बारीकी से देखा और कहा कि, अवशेष कार्यों को शीघ्र ही पूरा कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को मुख्य सड़क से प्राकट्य स्थल तक जाने वाले मार्ग चौड़ीकरण और वहाँ स्थित प्राकृतिक नाले के अवैध अतिक्रमण के संबंध में खसरा खतौनी के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि स्थल के आसपास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित श्री मणि मंदिर, धर्म संघ आश्रम में निर्माणाधीन भवन के कार्यो को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए।

BJ ADVT

मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद घाट के पुनर्विकास के निरीक्षण में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि शवदाह गृह, शौचालय, वीआईपी प्रतीक्षा कक्ष, लकड़ी गोदाम, मुण्डन स्थल व चिमनी का निर्माण कार्य होना है। दोनों घाटों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। जिलाधिकारी ने हरिश्चंद्र घाट पर पुराने सीवरेज के पाइप लाइन को बदलने के लिए नगर निगम को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। मणिकर्णिका घाट के निरीक्षण में उन्होंने बारिश के पहले रिटेनिंग वॉल तैयार कराने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने गोला, सक्का, तेलियानाला, नया घाट, रानी, निषाद और प्रहलाद घाट के रेनोवेशन के कार्यों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव समेत विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें