NCC varanasi

NCC Girls Battalion: एन सी सी गर्ल्स बटालियन द्वारा कैडेट्स को दिया गया महत्वपूर्ण प्रशिक्षण

NCC Girls Battalion: एनसीसी कैडेट्स को युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की रक्षा हेतु दिया गया प्रशिक्षण

  • 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे वी सी डब्लू, आई ओ एस, निवेदिता एवं सनबीम की छात्रा कैडेट्स की हुई उत्साह पूर्ण भागीदारी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 13 मई:
NCC Girls Battalion: 28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कैडेट्स को युद्ध या आपदा जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार करना था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों—जैसे इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, वसंत महिला महाविद्यालय, निबेदिता शिक्षा सदन एवं सनबीम गर्ल्स कॉलेज से जुड़ी एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें:- PM’s full conversation with soldiers: हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है: प्रधानमंत्री

कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीकों के सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण से हुई। अनुभवी प्रशिक्षकों ने कैडेट्स को समझाया कि घायल व्यक्ति को तुरंत किस प्रकार से सहायता प्रदान की जा सकती है, उसकी सांस और धड़कन को कैसे नियंत्रित रखा जा सकता है, और घावों को प्राथमिक रूप से कैसे ठीक किया जा सकता है। इसके बाद कैडेट्स को सी पी आर तकनीकों का प्रैक्टिकल डेमो करवाया गया, ताकि वे न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यवहारिक रूप से भी सक्षम बन सकें।

इसके उपरांत मॉक ड्रिल के माध्यम से युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उपायों का अभ्यास कराया गया। ड्रिल में शामिल प्रमुख क्रियाएं थीं—जमीन पर लेट जाना, अपने आसपास से सुरक्षा साधनों को पहचानना और उनका तुरंत उपयोग करना, दीवारों से सटकर खड़ा होना, पेड़ों के पीछे शरण लेना, तथा खुले मैदानों में कान मुंह हाथ से ढककर सावधानीपूर्वक बैठना या छिपना आदि। इस दिशा में कैडेट्स को अपने स्थानीय क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे “एक कैडेट – अनेक रक्षक” की भूमिका निभा सकें।

BJ ADVT

यह संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी.पी. सिंह और एडम ऑफिसर मेजर संगीता सुजय के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण एवं निगरानी हेतु सीनियर जीसीआई अनीता सैनी, श्रुति श्रीवास्तव, सीटीओ सपना झा, बीएचएम संतोष कुमार तथा नायक देवाशीष प्रधान की उपस्थिति ने कैडेट्स को प्रेरणा प्रदान की।

कैडेट्स का उत्साह, समर्पण एवं अनुशासन पूरे प्रशिक्षण के दौरान सराहनीय रहा। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, तत्परता और नेतृत्व क्षमता से यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक बेहतर सैनिक बनने की दिशा में अग्रसर हैं, बल्कि समाज के लिए एक सशक्त सुरक्षा दीवार के रूप में भी उभर रही.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें