Powers of AI

Powers of AI: आई आई टी ( बी एच यू ) ने अमेरिका की सरस ए आई संस्थान से किया महत्वपूर्ण समझौता

Powers of AI: आईआईटी (बीएचयू) और सरस एआई संस्थान ने भारत के एआई भविष्य को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर किया हस्ताक्षर

  • यह समझौता शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने, भारत के नवाचार कर्ताओं की नई पीढी को सशक्त बनाने और विकसित भारत 1947 के विज़न को साकार करने हेतु है एक महत्वपूर्ण पहल
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 30 अप्रैल:
Powers of AI: भारत को वैश्विक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) शक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने अमेरिका स्थित सरस एआई संस्थान के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। सरस एआई संस्थान विश्व का पहला 100% ऑनलाइन एआई-केंद्रित डिग्री प्रदान करने वाला उच्च शिक्षा संस्थान है।

यह सहयोग एआई क्षेत्र में शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने, भारत के नवाचारकर्ताओं की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने और ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह समझौता ज्ञापन आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और सरस एआई संस्थान के सीओओ एवं सह-संस्थापक डॉ अमित कटारिया के बीच हस्ताक्षरित हुआ। इस साझेदारी का उद्देश्य ऐसे पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देना है जो सिद्धांत के बजाय व्यावहारिक शिक्षा पर अधिक बल देते हैं।

यह भी पढ़ें:- VDA demolished illegal plotting: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि संस्थान अपने छात्रों को उन तकनीकी सीमाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत के भविष्य को परिभाषित करेंगी। सरस के साथ यह साझेदारी हमारे पाठ्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अत्याधुनिक शिक्षा को एकीकृत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे हर छात्र — चाहे वह किसी भी विषय से संबंधित हो — भारत के डिजिटल और आर्थिक परिवर्तन में सार्थक योगदान दे सके।

सरस एआई संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आईआईटी (बीएचयू) के साथ हमारा सहयोग केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर छात्र को — सभी विषयों में — भारत के एआई युग में भागीदारी के लिए आवश्यक उपकरणों से सशक्त बनाने का प्रयास है।

सरस एआई संस्थान के चीफ स्टूडेंट सक्सेस ऑफिसर शैलेश कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत सरस का आठ सप्ताह का मूलभूत कोर्स “Powers of AI” आईआईटी बीएचयू के छात्रों के लिए एक ओपन इलेक्टिव (खुला वैकल्पिक पाठ्यक्रम) के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। यह सभी विषयों के स्नातक छात्रों के लिए खुला होगा, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की परिवर्तनकारी शक्ति इंजीनियरिंग से लेकर मानविकी तक हर छात्र तक पहुँच सकेगी।

BJ ADVT

इस विज़न को आगे बढ़ाते हुए, आईआईटी (बीएचयू) और सरस मिलकर एक अत्याधुनिक एआई-संचालित मूल्यांकन उपकरण “AI Evaluator” का भी विकास करेंगे। यह उपकरण छात्रों की प्रगति को वास्तविक समय में ट्रैक करेगा, गहन अधिगम अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा और मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल बनाएगा — जो डिजिटल होते भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बड़े पैमाने पर लागू करने में सहायक होगा।

यह समझौता छात्रों के लिए लचीले शिक्षण मार्गों की भी आधारशिला रखता है और एक क्रेडिट एक्सचेंज कार्यक्रम की स्थापना करता है। इसके माध्यम से सभी विषयों के छात्र ऑनलाइन एआई में माइनर, एसोसिएट डिग्री के अवसर तथा उद्योग-मान्यता प्राप्त एआई प्रमाणपत्र सरस एआई संस्थान के डिजिटल कैंपस के माध्यम से अर्जित कर सकेंगे। समझौते में संयुक्त शोध, गेस्ट लेक्चर, एआई हैकाथॉन, कार्यशालाओं और आईआईटी बीएचयू द्वारा आयोजित अकादमिक और औद्योगिक कार्यक्रमों में संयुक्त भागीदारी की भी व्यवस्था की गई है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें