Blood Donation Camp: रॉयल रेसिडेंसी सोसायटी मे रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
Blood Donation Camp: मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित शिविर मे 31 लोगों ने किया रक्तदान
- प्रो संजीव के दिशा निर्देशन मे आयोजित शिविर मे किशोर वय के युवा और युवतियों ने उत्साह पूर्वक किया रक्तदान

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अप्रैल: Blood Donation Camp: रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी शीलनगर महमूरगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. शिविर मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया. रक्त दान के प्रति युवाओें को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों की भागीदारी रही और कुल 31 लोगों ने रक्त दान किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक प्रो संजीव कुमार, सचिव रॉयल रेजीडेंसी एवं अनुराधा जलान, मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आई एम एस रक्त बैंक के सौजन्य से यह रक्तदान महादान शिविर सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:- New DM of Varanasi Inspection: वाराणसी के नये जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण
कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया. अवसर पर परिशिका जैन ने 18 वर्ष होते ही अपना पहला रक्तदान किया। इसके अलावा श्रेया, मेघा, कृष्टा झंवर, चिराग, सृजन, अखिलेश, आशिष, कृतिका, केशव, सोनम, विवेक श्रीवास्तव ने भी पहली बार रक्तदान महादान किया।
कृतिका एवं केशव डिडवानिया, भाई-बहन ने पहली बार रक्तदान किया। चार भाईओ – चिराग, अखिलेश, आशीष और सृजन ने भी एकसाथ रक्तदान किया। संगीता बजाज ने 61 वर्ष में रक्तदान कर एक मिसाल कायम किया। बाजोरिया परिवार के चार सदस्यो और नितिन जालान ने भी रक्तदान किया।

इस दौरान रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ बीना सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश मेहरा, दिनेश जैन, दुर्गेश उपाध्याय एवं मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा के अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सचिव अनिता सिंघानिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।इस कार्यक्रम के दौरान लाल पैथ महमूरगंज वाराणसी के द्वारा निशुल्क शुगर, कोलेस्ट्रॉल एवं हेमोग्लोबिन जांच भी कराई गई।
विदित है प्रो संजीव और डॉ वीणा के नेतृत्व मे, गत कई वर्षो से रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी शीलनगर अपने संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है .
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें